डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी 14 साल बाद एलएसडी का सीक्वल लेकर आ
रहे हैं। फिल्म के पहले पार्ट को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी और अब लगता है कि दूसरा पार्ट इन हदों को भी पार कर सकता है। एलएसडी 2 का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यह बॉलीवुड में उर्फी जावेद की पहली मूवी होगी। फिल्म का कंटेंट काफी बोल्ड है।
नई दिल्ली। LSD 2 Teaser: 19 मार्च, 2010 को रिलीज हुई 'एलएसडी' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक रिकॉर्ड्स से ओपिनिंग ली थी। लेकिन इस फिल्म ने ऑडियंस के मन में कई सवाल भी खड़े किए। 14 साल बाद मेकर्स इस मूवी का सीक्वल लेकर हाजिर होने के लिए तैयार हैं। 'एलएसडी 2' का बोल्ड टीजर रिलीज कर दिया गया है।
रिलीज हुआ 'एलएसडी 2' का टीजर
'एलएसडी 2' की कहानी इंटरनेट के दौर में होने वाले प्यार को दिखाती है। आजकल के यंगस्टर्स प्यार और लस्ट के बीच का फर्क न
समझते हुए रिलेशन के नाम पर कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं। अपनी थीम और कॉन्सेप्ट के साथ बने रहते हुए, मेकर्स ने 'एलएसडी 2' का सबसे बोल्ड और ग्रिपोंग टीजर को रिलीज कर दिया है।
बोल्ड है फिल्म का टीजर
टीजर में एक साथ 3 कहानियां दिखाई गई हैं। इसमें दिखाया गया है कि डिजिटल दुनिया में पनपने वाले प्यार में लोग किस हद को पार कर जाते हैं। मेकर्स ने आज की दुनिया में की हकीकत को दिखाने का प्रयास करते हुए 'एलएसडी 2' का ऐसा टीजर रिलीज किया है, जो बोल्ड और खतरनाक है।
दिबाकर बनर्जी ने दी थी वॉर्निंग
टीजर रिलीज से एक दिन पहले डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी ने डिस्क्लेमर जारी किया था। उन्होंने आगाह किया था कि फिल्म का कंटेंट बोल्ड है। इसे फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता है। उन्होंने ये भी कहा था कि अगर किसी को टीजर या ट्रेलर पसंद नहीं आता और वह फिल्म नहीं देखना चाहते, तो यह उनकी मर्जी है। इस फिल्म से उर्फी जावेद बॉलीवुड में कदम रखेंगी। टीजर में 'बिग बॉस' की भी झलक दिखाई गई है।
फैंस ने यूं किया रिएक्ट
'एलएसडी 2' के टीजर पर फैंस ने नेगिटिव रिएक्शन दिया है। फिल्म में काफी अडल्ट और डिस्टर्बिंग कंटेंट दिखाए गए हैं, जिस पर यूजर्स के मुंह से अभद्र भाषा के अलावा और कुछ नहीं निकला। किसी ने कमेंट किया, 'क्या हमें ऐसी मूवीज चाहिए, जब हमारे पास 12वीं फेल, आर्टिकल 370, वध, शैतान जैसी फिल्में हैं।' एक ने कमेंट किया, 'क्या वाकई आपका प्रोडक्शन इस तरह की फिल्में बनाता है।' बता दें कि 'एलएसडी 2' 19 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - DAINIK JAGRAN