भेड़ चाल चलता है बॉलीवुड! Karan Johar ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिया ऐसा बयान, सुनकर कान मसलते रह जाएंगे आप

Payal Mishra
By -
0

Karan Johar इन दिनों एक के बाद एक ऐसा बयान दे रहे हैं जो सोशल मीडिया यूजर्स को भी हैरान कर रहा है। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक्ट्रेसेज के फिलर और बोटॉक्स जैसी चीजें करवाने पर तंज कसा था। अब हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फिल्मों के कलेक्शन पर निशाना साधते हुए कुछ ऐसा कहा है जो आपको शॉक्ड कर देगा।

भेड़ चाल चलता है बॉलीवुड! Karan Johar ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिया ऐसा बयान, सुनकर कान मसलते रह जाएंगे आप


नई दिल्ली। करण जौहर (Karan Johar) ने अपने दर्शकों को कभी खुशी कभी गम से लेकर कुछ-कुछ होता है और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं। करण उन निर्देशक-निर्माताओं की लिस्ट में शुमार हैं, जो अपनी बात को बेबाकी के साथ कहते हैं।

इस वजह से कई बार वह ट्रोल्स के निशाने पर भी जाते हैं। इन दिनों तो करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स के खिलाफ ही कुछ ऐसे बातें कर रहे हैं, जिसे सुनकर लोग भी हैरानी में पड़ गए।

कुछ दिनों पहले करण जौहर ने एक्ट्रेसेज के बोटॉक्स और फिलर करवाने पर तंज कसा था। अब हाल ही में एक बार फिर से निर्देशक ने हिंदी सिनेमा के सितारों को उनकी फिल्मों के कलेक्शन के लिए आड़े हाथ लिया है।

करण ने बॉलीवुड सितारों और मेकर्स पर साधा निशाना

करण जौहर जल्द ही कई बड़े प्रोजेक्ट के साथ आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म 'किल' का हाल ही में टीजर रिलीज हुआ है। हालांकि, इस बीच ही करण जौहर ने कुछ ऐसा कहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। करण जौहर ने बीते दिन अपने आधिकारिक इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तंज कसा।

उन्होंने लिखा, "बड़ा स्केल चाहिए तो वो बनाओ, एक्शन चली एक्शन बनाओ, लव स्टोरी चली तो लव स्टोरी बनाओ। चिक फ्लिक हिट हुई तो वो जाओ, मौसम हर हफ्ते बदलता है। कन्विक्शन हर हफ्ते चेंज होता है। बॉक्स ऑफिस है भैया, इंस्टाग्राम रील नहीं...30 सेकंड की ट्रेंडिंग में रह जाओगे वहीं के वहीं"

करण जौहर की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर था हाल-बेहाल

आपको बता दें कि करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी लास्ट रिलीज फिल्म 'योद्धा' 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी हालत कर दी कि चंद दिनों में ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दम निकल गया।

घरेलू बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर ये फिल्म 50 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर सकी। करण जौहर ऐसे निर्देशक हैं, जिन पर अक्सर विवाद खड़ा करने का आरोप लगता रहता है।


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - DAINIK JAGRAN

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !