'भ्रष्टाचार करना चाह रहे हैं, इसलिए आज भी केरल में...' CPI (M) सरकार पर बरसे पीएम मोदी; राज्य में पानी की किल्लत पर कही ये बात

Payal Mishra
By -
0

पीएम मोदी ने केरल के पलक्कड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पिनाराई विजयन सरकार पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य के लिए निर्णय लेने का चुनाव है। यह चुनाव आपके उज्ज्वल भविष्य और आपके बच्चों के उज्ज्वल जीवन की गारंटी देने का चुनाव है। केरल में 20 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है।

'भ्रष्टाचार करना चाह रहे हैं, इसलिए आज भी केरल में...' CPI (M) सरकार पर बरसे पीएम मोदी; राज्य में पानी की किल्लत पर कही ये बात


पलक्कड़। Lok Sabha Election 2024 केरल के पलक्कड़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूडीएफ गठबंधन पर निशाना साधा। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए मोदी सरकार 3.0 में होने वाले कामकाज का जिक्र किया। पीएम मोदी ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा हर संभव प्रयास करने की भी बात कही।

पीएम मोदी ने आगे कहा," यहां की (केरल) प्राकृतिक सुंदरता हर किसी का मन मोह लेती है। यहां केरल में कई मंदिर, चर्च और आस्था के स्थान हैं। अगले 5 वर्षों में हम केरल को एक वैश्विक विरासत बनाने के लिए काम करेंगे। हम केरल को राजमार्गों, एक्सप्रेसवे और हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के नेटवर्क से जोड़ेंगे।"

यह उज्ज्व भविष्य का चुनाव: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "यह चुनाव देश के भविष्य के लिए निर्णय लेने का चुनाव है। यह चुनाव आपके उज्ज्वल भविष्य और आपके बच्चों के उज्ज्वल जीवन की गारंटी देने का चुनाव है।"

पीएम मोदी ने आगे कहा,"केरल में एनडीए सरकार के पिछले कार्यकाल में जल जीवन मिशन के तहत 36 लाख से अधिक नल जल कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। जिस गति से  पूरे देश में जल जीवन जल मिशन चलाया गया है उसकी तुलना में केरल सरकार इतना कुछ नहीं होने दे रही है, वे भ्रष्टाचार करना चाह रहे हैं, इसलिए आज भी केरल में घरों में पीने के पानी का संकट है। केरल में पानी का संकट यहां के राज्य सरकार की असफलता का जीता-जागता उदाहरण है।  

26 अप्रैल को केरल में चुनाव

केरल में 20 सीटों के लिए एक ही चरण में वोटिंग होनी है। यहां दूसरे चरण (26 अप्रैल) को चुनाव होना है। केरल के कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोनान्नी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चालक्कुडी, एर्नाकुलम, इदुक्की, कोट्टायम, आलप्पुझा, मावेलिक्करा, पतनमटिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुवनंतपुरम की सीटें पर चुनाव होंगे।


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !