एल्विश यादव को सांपों के जहर की तस्करी के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, वायरल हुआ VIDEO

Payal Mishra
By -
0

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एल्विश को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में अरेस्ट किया है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

एल्विश यादव को सांपों के जहर की तस्करी के मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, वायरल हुआ VIDEO



नई दिल्ली : 

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एल्विश को नोएडा पुलिस ने कोबरा कांड मामले में अरेस्ट किया है. मामले में पुलिस द्वारा लगातार उनसे पूछताछ जारी है. कुछ समय पहले सांपों के जहर के साथ नोएडा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. ऐसे में एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश पर आरोप हैं कि उन्होंने पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल किया है. 

एल्विश यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने नोएडा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में उनका मेडिकल चेकअप कराया. बता दें कि 8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एफआईआर रजिस्टर किया था. इस मामले में एल्विश यादव का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था. इसमें  राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ का भी नाम शामिल था. राहुल नाम के शख्स के पास से पुलिस को 20ml जहर बरामद हुआ था. 

वहीं जब इस मामले ने तूल पकड़ी तो एल्विश यादव ने सफाई देते हुए इंस्टा पर एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में एल्विश ने कहा था, "मैं सुबह उठा. मैंने मीडिया में न्यूज देखी कि एल्विश यादव नशीले पदार्थ के बिजनेस में शामिल हैं. वो अरेस्ट हो गए हैं. मैं बता दूं कि मेरे खिलाफ जितने भीचीजें चल रही हैं. वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहींहै".


 फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - NDTV

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !