IPL 2024 Opening Ceremony Live Updates: एआर रहमान के सुरों से सजेगा समां, अक्षय-टाइगर के स्‍टंट खड़े करेंगे रोंगटे

Payal Mishra
By -
0

IPL 2024 Opening Ceremony Live Updates: आईपीएल 2024 का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसका रोमांच बॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रिटीज बढ़ाएंगी। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में एआर रहमान और सोनू निगम अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे तो अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ अपने स्‍टंट्स से फैंस को जोश दोगुना करेंगे। फिर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और फाफ डू प्‍लेसी (Faf Du Plessis) टॉस के लिए आएंगे। मुकाबले में नजरें एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) पर रहेगी।

IPL 2024 Opening Ceremony Live Updates: एआर रहमान के सुरों से सजेगा समां, अक्षय-टाइगर के स्‍टंट खड़े करेंगे रोंगटे

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। IPL 2024 Opening Ceremony Live: इंडिया का त्‍योहार यानी आईपीएल का शुभारंभ होने जा रहा है। गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच शुक्रवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। सीएसके की कमान रुतुराज गायकवाड़ संभालेंगे जबकि आरसीबी की कप्‍तानी फाफ डू प्‍लेसी करते हुए नजर आएंगे। वैसे, इस मैच में फैंस की नजरें एमएस धोनी और विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहेंगी।

बहरहाल, मुकाबला शुरू होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। इसमें एआर रहमान और सोनू निगम अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए नजर आएंगे। इसके बाद बड़े मियां-छोटे मियां फेम अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉफ अपने स्‍टंट्स से दर्शकों का जोश दोगुना करेंगे। फैंस को अपने चहेते कलाकारों की परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगी।

मैच की बात करें तो सीएसके का पलड़ा भारी नजर आ रहा है क्‍योंकि घर में आरसीबी के खिलाफ उसका रिकॉर्ड शानदार है। सीएसके ने अपने घर में आरसीबी के खिलाफ 7-1 की बढ़त बना रखी है। बड़ी बात यह है कि आरसीबी ने 2008 के बाद से चेन्‍नई में एक भी मैच नहीं जीता है। फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व में आरसीबी की टीम इस सूखे को खत्‍म करना चाहेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की संभावित प्‍लेइंग 11 - रुतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्ताफिजुर रहमान।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्‍लेइंग 11 - फाफ डू प्लेसी, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा, आकाश दीप।


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - DAINIK JAGRAN

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !