घोड़ा गाड़ी लेकर मुंबई की सड़कों पर निकले सैफ अली खान, लाइमलाइट में पटौदी खानदान के 'नवाब' की रॉयल स्टाइल

Payal Mishra
By -
0

पटौदी खानदान के 10वें नवाब Saif Ali Khan फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। एक्टर होने के साथ-साथ वह अपनी रॉयलटी के लिए भी जाने जाते हैं। शाही और लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले सैफ अली खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह घोड़ा गाड़ी लेकर जाते नजर रहे हैं। एक्टर का वीडियो काफी चर्चा में है।

घोड़ा गाड़ी लेकर मुंबई की सड़कों पर निकले सैफ अली खान, लाइमलाइट में पटौदी खानदान के 'नवाब' की रॉयल स्टाइल



नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने कई अच्छी और दमदार फिल्में कर अपनी पहचान बनाई है। शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) के बेटे होने के साथ-साथ वो पटौदी खानदान के 10वें नवाब भी हैं। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाले सैफ अली खान का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका शाही और रॉयल लुक नजर रहा है।

सैफ अली खान का नया वीडियो वायरल

'हम साथ-साथ हैं', 'कल हो हो', 'रेस', 'गो गोवा गॉन' और 'हम तुम' जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम हासिल करने वाले 'छोटे नवाब' सैफ अली खान ऑफस्क्रीन भी रॉयल लाइफस्टाइल जीते हैं। वो पटौदी खानदान के 10वें नवाब हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी। बी टाउन के इस रॉयल एक्टर का एक वीडियो काफी सुर्खियों में हैं, जिसने फैंस तक को हैरत में डाल दिया है। 

रॉयल लुक में नजर आए एक्टर

इंस्टैंट बॉलीवुड की तरफ से एक्टर का वीडियो शेयर किया गया है। इसमें सैफ किसी वेडिंग आउटफिट में पहने जाने वाली दूल्हे की शेरवानी जैसे लुक में नजर रहे हैं। क्रीम कलर के कोट के साथ उन्होंने मैरून रंग की पगड़ी पहनी है, जिससे उनका लुक और निखर कर सामने रहा है। पगड़ी पर पंख भी लगा है।

करीना  के पति और चार बच्चों के पिता सैफ अली खान का ये वीडियो किसी शूट का हिस्सा है या कुछ और इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। मगर वीडियो देख फैंस ने अंदाजा लगाया है कि यह किसी एडवर्टाइजमेंट की शूटिंग का हिस्सा लग रहा है


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - DAINIK JAGRAN 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !