Mathura Lok Sabha Seat
2024 भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर मथुरा लोकसभा सीट से हेमा मालिनी को प्रत्याशी घोषित किया है। वह इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। बुधवार को भाजपा सांसद ने एक्ट्रेस कंगना रनोट को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बधाई दी है।
(Kangana Ranaut) भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर मथुरा लोकसभा सीट से हेमा मालिनी को प्रत्याशी घोषित किया है। वह इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं।
बुधवार को भाजपा सांसद ने एक्ट्रेस कंगना रनोट को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने पर बधाई दी है।
हेमा मालिनी ने कहा- 'मैं कंगना रनोट को उनकी राजनीतिक पारी की शुरूआत के लिए बहुत-बहुत बधाई देती हूं। वे एक अच्छी कलाकार हैं। उन्होंने अकेले होकर भी अपने अस्तित्व के लिए पूरी इंडस्ट्री के साथ लड़ाई की है, वे राजनीति में भी बेहतर करेंगी।'
कांग्रेस नेता सुप्रीया श्रीनेता द्वारा कंगना पर विवादित टिप्पणी के मामले में हेमा मालिनी ने कहा- कांग्रेस नेता द्वारा की गई टिप्पणी बेहद गलत है। इस तरह की बयानबाजी नहीं होनी चाहिए।
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - DAINIK JAGRAN