MS Dhoni or Ruturaj
Gaikwad: सीएसके (CSK) की ओर के ऋतुराज गायकवाड़ कप्तानी कर रहे थे लेकिन मैच
के दौरान धोनी ही जिम्मेदारी लेते हुए फील्डिंग सेट करते हुए नजर आ रहे थे.
दरअसल, मैच के दौरान ज्यादातर
धोनी का ही चेहरा टीवी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा था जिसे देखकर सहवाग ने मजे लिए
और कमेंट्री के दौरान सीधे तौर पर यह कहते हुए नजर आए कि, "भाई ऋतुराज
का भी चेहरा दिखा दो (कैमरे में) वो भी कप्तान है सिर्फ धोनी का ही चेहरा दिखा रहा
हो.."
सहवाग का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें
दि आईपीएल के आगाज से एक दिन पहले ही धोनी ने कप्तानी गायकवाड़ को सौंप दी थी.
वहीं, गायकवाड़ ने इसके बारे में कहा कि, यह बात माही ने उन्हें पहले ही बता की
थी. एक हफ्ते पहले ही कप्तानी छोड़ने का फैसला हो चुका था.
अपनी कप्तानी को लेकर गायकवाड़ ने कहा , "मैंने हमेशा कप्तानी का आनंद
लिया है, कभी भी इसे अतिरिक्त दबाव के रूप में महसूस नहीं किया..मेरे पास इसे संभालने
का अनुभव था, कभी कोई दबाव महसूस नहीं हुआ, जाहिर तौर पर माही भाई भी थे.. मुझे लगता
है कि हमारी टीम में हर कोई स्वाभाविक स्ट्रोकप्लेयर है, अजिंक्य रहाणे भी वास्तव में
सकारात्मक खेल रहे हैं. हर कोई अपनी भूमिका जानता है और किस गेंदबाज को लेना है. भूमिका
स्पष्टता वास्तव में मदद करती है.. दो-तीन चीजों पर काम करना है, सभी ने अच्छी बल्लेबाजी
की लेकिन मुझे लगता है कि अगर शीर्ष 3 में से कोई 15वें ओवर तक बल्लेबाजी करता तो यह
और भी आसान होता."
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - NDTV