हर जगह उससे पहले ये सवाल हुआ कि हसबैंड कहां है. इन सब हालातों का सामना करते हुए युवती ने वहां वीडियो भी बनाया और कहा कि लोग इतने भी बुरे नहीं हैं जितने बताए जाते हैं.
हसबैंड के बिना टिकट मिलना मुश्किल
खुद को डिजिटल नोमेड बताने वाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर कृति ने ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो खुद कह रही हैं कि बिना मेल कंपेनियन या फिर हसबैंड के बस का टिकट मिलना मुश्किल है. लेकिन लोगों ने उनकी मदद की तो उन्हें टिकट मिल सका. अपनी पोस्ट में कृति ने लिखा है कि अफगानिस्तान में सिर्फ बस या फोर व्हीलर ही ज्यादा मिलते हैं. उन्हें जहां जाना था वहां बस से पहुंचने में 18 घंटे लगे. इस रास्ते के बीच बहुत सी जगहों पर तालिबानी चैक प्वाइंट्स मिलते हैं. लेकिन वो सो रही थीं इसलिए उन्हें किसी ने उठाया नहीं. वो पूरे रास्ते सोती रहीं और फिर अपनी मंजिल तक पहुंचीं. इस वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि उनका अनुभव उतना भी बुरा नहीं रहा.
लोगों ने जताई नाराजगी
कृति के इस वीडियो को देखकर कई लोगों ने नाराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा कि जब वहां कोई रिश्तेदार नहीं था, कोई काम नहीं था तो ऐसी जगह जाने की जरूरत ही क्या थी. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो बनाने के चक्कर में इतना खतरा मोल लेना सही नहीं है. कुछ यूजर्स कृति की हिम्मत की दाद भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसी खतरनाक कंट्री में जाकर शूट करने के लिए इसकी तारीफ करना चाहिए. एक यूजर ने गुस्से में ये भी लिखा कि व्लॉगर एक दिन के लिए जाते हैं और ऐसी जगह की तारीफ करके आ जाते हैं. जबकि वहां रहने वाली महिलाओं पर क्या बीत रही है सिर्फ वही जानती हैं.
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - NDTV