राय बोले कि ओटीटी पर लोग मिस्ट्री और थ्रिलर सीरीज अच्छी बना रहे, लेकिन मैं चाहूंगा कि इससे भी हटकर नया किया जाए। कुछ ऐसा जो अभी तक नहीं बनाया गया हो।
फिल्मकार आनंद एल. राय ने बाॅलीवुड को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। इनमें ‘तनु वेड्स मनु’ से लेकर ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। अब राय कुछ नया करने जा रहे हैं। आखिर ये क्या नया हो सकता है, यह जानने के लिए आपको पढ़नी होगी यह खबर।
करना है कुछ नया
आनंद ने हमेशा ही इंडस्ट्री में कुछ नया करने का सोचा है। फिल्म और कहानियों को लेकर उनकी नई सोच से दर्शक बखूबी वाकिफ हैं। खबर है कि अब आनंद ओटीटी में भी कुछ नया कर सकते हैं। हाल ही में उन्होंने बताया, 'ओटीटी पर लोग मिस्ट्री और थ्रिलर जाॅन्र में अच्छा कर रहे हैं, लेकिन मैं चाहूंगा कि इससे भी हटकर नया किया जाए। कुछ ऐसा जो अभी तक नहीं बनाया गया हो।'
लव एंड ड्रामा
तो यह नई सीरीज क्या कोई लव और ड्रामा हो सकती है? इस बारे में राय ने बताया, ‘मेरी पहली सीरीज लव और ड्रामा पर आधारित होगी। हालांकि, इसके बारे में अभी आपको ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि इस साल यह सीरीज आ सकती है। अभी इससे जुड़ी चीजों को फाइनल किया जा रहा है। जैसा ही सबकुछ तय हो जाएगा, आपको जानकारी दी जाएगी।’ गौरतलब है कि हाल ही में राय एक अवाॅर्ड समारोह में जूरी मेंबर के तौर पर भी नजर आए।
पूरे साल हैं व्यस्त
इस ओटीटी प्रोजेक्ट के अलावा भी राय इस साल काफी बिजी हैं। वह फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का निर्देशन करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह अभिनेता धनुष के साथ दोबारा काम कर रहे हैं। धनुष उनके साथ ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ में काम कर चुके हैं। हाल ही में आई राय की मराठी फिल्म ‘झिम्मा 2’ ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। यह पिछले साल की एक बड़ी हिट रही है। दूसरी भाषाओं में इसे डब करने के बारे राय ने कहा था कि यह एक कठिन काम होता है। कई बार आप ओरिजिनल फिल्म के साथ न्याय नहीं कर पाते।
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - AMAR UJALA