Kiara Advani Don 3 Fees: डॉन
3 एक बड़ी बजट की फिल्म रहने वाली है, जिसके के लिए मेकर्स अच्छे-खासे पैसे खर्च कर
रहे हैं. वहीं कलाकार भी मोटी फीस ले रहे हैं. ऐसे में डॉन 3 से कियारा आडवाणी की फीस
का खुलासा हो गया है.
नई दिल्ली:
Kiara Advani Don 3 Fees: डॉन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म यानी डॉन 3 बहुत जल्द
आने वाली है. इस बार फिल्म में शाहरुख खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह रहेंगे, वहीं
उनकी हीरोइन बनेंगी कियारा आडवाणी. बीते दिनों डॉन 3 के निर्माता-निर्देशक फरहान
अख्तर की ओर से इन दोनों कलाकारों की घोषणा हो चुकी है. डॉन 3 एक बड़ी बजट की
फिल्म रहने वाली है, जिसके के लिए मेकर्स अच्छे-खासे पैसे खर्च कर रहे हैं. वहीं
कलाकार भी मोटी फीस ले रहे हैं. ऐसे में डॉन 3 से कियारा आडवाणी की फीस का खुलासा
हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कियारा आडवाणी ने डॉन
3 के लिए करीब 13 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. बताया जा रहा है कि यह उनकी वॉर 2 से
50 फीसदी ज्यादा फीस है. अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा की खबरों के अनुसार कियारा
आडवाणी ने डॉन 3 के लिए 13 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी
फीस है और कियारा आडवाणी को डॉन 3 के बड़े पैमाने के एक्शन सीन्स के लिए तैयार किया
जा रहा है. हालांकि फिल्म के मेकर्स की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई
है. न ही एनडीटीवी इस खबर की पुष्टि करता है.
हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि रणवीर और कियारा
थाईलैंड के मार्शल आर्ट स्पेशलिस्ट की गाइडेंस में अपने एक्शन स्किल्स और और तेज करेंगे.
मिड-डे के ताजा अपडेट के मुताबिक यह पता चला है कि रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी आने
वाली 'डॉन 3' के साथ अपने पहले कोलैब की शुरुआत कर रहे हैं. डायरेक्टर फरहान अख्तर
के कहने पर अपनी एक्शन से भरपूर तैयारियों में जुट गए हैं. फरहान इस प्रोसेस को जल्द
से जल्द शुरू और खत्म करना चाहते हैं कि ताकि काम आगे बढ़ सके.
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - NDTV