कंगुवा की शूटिंग 150 दिन से ज्यादा चली, टीजर में दिखा सूर्या सिंघम और उधिरन का धांसू लुक

Payal Mishra
By -
0

कंगुवा का टीजर रिलीज हो चुका है. कंगुवा के टीजर में बॉबी देओल और सूर्या के लुक्स चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब सूर्या ने शूटिंग के अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं.


कंगुवा की शूटिंग 150 दिन से ज्यादा चली, टीजर में दिखा सूर्या सिंघम और उधिरन का धांसू लुक


नई दिल्ली: 

कंगुवा साउथ की ऐसी फिल्म है जिसकी रिलीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म में जोरदार एक्शन है और फिर कंगुवा का जो टीजर रिलीज हुआ है, उसमें सूर्या सिंघम और एनिमल के अबरार यानी कंगुवा के उधिरन का खतरनाक अंदाज देखा जा सकता है. फिल्म को लेकर फैन्स के बीच बहुत ही बेसब्री से इंतजार हो रहा है. फिल्म को दो साल के समय में शूट किया गया है. इसमें जिस तरह की एक्टिंग सूर्या कर रहे हैं और उनका लुक दोनों ही चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब कंगुवा के निर्माताओं ने सुपरस्टार सूर्या का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शूटिंग से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'हमारे हीरो ने कंगुवा की टीम के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया.'

कंगुवा टीजर

कंगुवा एक्टर सूर्या ने बताई यह बात

अपने फैंस संग अपनी टीम के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात करते हुए सुपरस्टार सूर्या ने कहा, 'मैं हमेशा यह मानता हूं जब भी फिल्म आपके पास आती है, वह एक आशीर्वाद है कि वो फिल्म आपके पास आई है. यूनिवर्स आपके लिए यह चीज मुमकिन करवाता है. शूटिंग के पहले दिन से ही शूटिंग को लेकर जुनून बढ़ता ही गया. मेरे डायरेक्टर शिवा सर और मेरे प्रोड्यूसर जनावेल का शुक्रिया और मेरे डीओपी वेत्री सर और रॉकस्टार डीएसपी के बिना कुछ भी मुमकिन नहीं था. स्क्रिप्ट से लेकर शूट तक, हमेशा कुछ न कुछ समझौता होता है, 'नहीं, हम सोच रहे थे पर यह नहीं हुआ' लेकिन हर दिन बस बेहतर और बेहतर हो गया. अनजान चीजों में जाना हमेशा रोमांचक होता है और जैसा की कहा, हर बार हमपर कुछ बड़ा और बेहतर देने की जिम्मेदारी होती है. 25 साल या उससे ज्यादा के बाद इंडस्ट्री को एक फिल्म के लिए उत्साहित होना कितना महत्वपूर्ण है और 150 दिन या उससे ज्यादा की शूटिंग के बाद, बस यह बात पता थी कि साथ काम करना बेहद खुशी से भरा था. मुझे उम्मीद है कि लोगों को हमारा काम बेहद पसंद आएगा. कंगुवा हमारे लिए बेहद खास है.'

कंगुवा की दुनिया असली होगी और दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव कराएगी. मानवीय भावनाएं, दमदार प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीन्स फिल्म का मूल होंगे. स्टूडियो ग्रीन ने 2024 की शुरुआत में दुनिया भर में बड़े पैमाने पर फिल्म रिलीज करने के लिए टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है. कंगुना का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये बताया जाता है.


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - NDTV

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !