झलक दिखला जा 11 की ग्रैंड पार्टी में मलाइका-अरशद ने किया डांस, शोएब मलिक, विक्की जैन ने भरपूर दिया साथ, देखें VIDEO

Payal Mishra
By -
0

झलक दिखला जा की पार्टी भले ही सितारों से सजी थी. लेकिन नजरें सबकी मलाइका अरोड़ा पर थम गईं. मलाइका छैया छैया गाने पर कमाल का डांस करती हैं.

झलक दिखला जा 11 की ग्रैंड पार्टी में मलाइका-अरशद ने किया डांस, शोएब मलिक, विक्की जैन ने भरपूर दिया साथ, देखें VIDEO




नई दिल्ली

'झलक दिखला जा 11' अब खत्म होने की कगार पर है और इसके पहले ही हर ओर बिहार की मनीषा रानी की जीत की चर्चा होने लगी है. मनीषा की ट्रॉफी हाथ में लिए तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इधर 'झलक दिखला जा 11' की ग्रैंड पार्टी का वीडियो वायरल हो गया है. जिसमें अंकिता लोखंडेविक्की जैनमनीषा रानीशोएब इब्राहिम जैसे सितारे शामिल हुए. इस पार्टी से मलाइका अरोड़ा का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका सिजलिंग अंदाज देखते ही बनता है.

मलाइका ने लगा दी आग

पार्टी भले ही सितारों से सजी थी लेकिन नजरें सबकी मलाइका अरोड़ा पर थम गईं. मलाइका छैया छैया गाने पर कमाल का डांस करती हैं. ब्लैक ब्रालेट के साथ वाइड लेग पैंट पहने मलाइका हमेशा की तरह बेहद ग्लैमरस लग रही थीं. फिल्म दिल से के छैया-छैया गाने पर डांस कर उन्होंने लोगों को दिलों की धड़कनें बढ़ा दी. शोएब इब्राहिम डांस में मलाइका का साथ देते नजर आए.

मनीषा के नाम ट्रॉफी!

इसके अलावा पार्टी में अरशद वारसी आंख मारे गाने पर मजेदार अंदाज में डांस करते दिखे. बता दें कि 'झलक दिखला जा 11' का ग्रैंड फिनाले 2 मार्च 2024 को टेलीकास्ट होगा. इसके पहले ही ये खबर फैल गई है कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' की मनीषा रानी ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. हाथ में ट्रॉफी लिए मनीषा की तस्वीरें वायरल हो रही है. हालांकि मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - NDTV

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !