Review: दिमाग की बत्ती बुझा देती है शाहिद कपूर और कृति सेनन की TBMAUJ, पढ़ें रिव्यू

Payal Mishra
By -
1 minute read
0

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया का रिव्यू पढ़ें यहां...

Review: दिमाग की बत्ती बुझा देती है शाहिद कपूर और कृति सेनन की TBMAUJ, पढ़ें रिव्यू

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review: तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मूवी में शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में दिख रहे हैं. जबकि धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया अहम किरदार में नजर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर और गानों को जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब फिल्म का रिव्यू गया है, जिसकी कहानी ने नाम की तरह दर्शकों का दिमाग भी उल्झा कर रख दिया है.  

तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया की कहानी

शाहिद-कृति सेनन की फिल्म की कहानी कमजोर है. स्क्रिप्ट के मोर्चे पर भी मूवी पूरी तरह निराश करती है. डायरेक्शन भी औसत है. वहीं लीड स्टार्स की कैमेस्ट्री रंग जमाने में नाकाम रही है. एक्टिंग देखकर भी निराशा हाथ लगती है. कुल मिलाकर तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ऐसी फिल्म है जो दिमाग़ की बत्ती बुझा देती है और इतना थका देती है कि सोचने समझने की बैटरी डाउन कर देती है

रेटिंग1.5 स्टार

डायरेक्टरअमित जोशी और अराधना शाह 

कलाकार: शाहिद कपूर, कृति सेनन, डिंपल कपाड़िया, धर्मेंद्र और  राकेश बेदी.



फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - NDTV

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !
Today | 13, March 2025