Rajya Sabha Chunav Live: पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में किया मतदान, वोट देने के बाद खुद दी जानकारी

Payal Mishra
By -
0

Rajya Sabha Chunav Live: लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर आज बड़ा चुनावी दंगल है. उत्तर प्रदेश की 10 सीट, हिमाचल प्रदेश की एक और कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी हैराज्यसभा चुनाव की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...


Rajya Sabha Chunav Live: पल्लवी पटेल ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में किया मतदान, वोट देने के बाद खुद दी जानकारी




पल्लवी पटेल ने सपा प्रत्याशी के पक्ष में किया मतदान

राज्सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ी राहत मिली है और पल्लवी पटेल ने सपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद वोटिंग के बाद दी और बताया कि उन्होंने पीडीए के पक्ष में मतदान किया है. बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव और पल्लवी पटेल के बीच नाराजगी और बहस की बात सामने आई थी.

राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया: अखिलेश

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'राज्यसभा के चुनाव में वोट लेने के लिए भाजपा ने सब कुछ किया है, जो लोग गए हैं उनमें सरकार के खिलाफ खड़ा होने का साहस नहीं रहा होगा. कार्रवाई जरूर होगी, क्योंकि हमारे साथियों का मानना है कि ऐसे लोगों को दूर कर देना चाहिए.' समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक के पद से मनोज पाण्डेय के इस्तीफे पर उन्होंने कहा, 'अभी तक वे कद्दावर नेता लग रहे थे, लेकिन कद्दावर नेता निकले नहीं. हर एक में साहस नहीं होती कि सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएं. बीजेपी जीतने के लिए कोई भी हतकंडा अपनाएगी. जो लोग गए हैं, उनमें साहस नहीं है कि सरकार के खिलाफ खड़े हों.'

अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'लोकसभा चुनाव होने जा रहा है, जनता देख रही है. सरकार ने पेपर लीक करवाया. बुलडोजर चलाकर लखनऊ में गरीबों का घर उजाड़ दिए हैं . इसका कोई असर नहीं होगा और हमारी पार्टी मजबूत दिखाई देगी. मैं नहीं जनता कौन कहां गया है. जनता देख रही है. 60 लाख बच्चे घर चले गए जिनका पेपर लीक हुआ.'

सपा के इन 10 विधायकों पर बीजेपी की नजर

उत्तर प्रदेश में 10 राज्यसभा सीटों पर जारी चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के 10 विधायकों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नजर है. इसमें राकेश पाण्डेय, अभय सिंह, राकेश सिंह, मनोज पाण्डेय, विनोद चतुर्वेदी, महाराजी प्रजापति, पूजा पाल, ⁠मुकेश वर्मा, पल्लवी पटेल औरहाकिम लाल बिंद हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने अब तक सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. सपा से इस्तीफा देने वाले मनोज पाण्डेय (Manoj Pandey) के अलावा सपा विधायक अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पाण्डेय, विनोद चतुर्वेदी, पूजा पाल और महाराजी प्रजापति ने भी सीएम योगी से मुलाकात की है.

सपा विधायक हाकिम चंद्र बिंद ने किया बीजेपी का समर्थन

राज्यसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी को एक और झटका लगा है. प्रयागराज के हंडिया विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक हाकिम चंद्र बिंद ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया है.


CREDIT:- NDTV

फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !