Fighter Worldwide Box Office Collection Day 7 भारत में फाइटर को
वीक डेज में कमाई करने के लिए थोड़ा परेशान होना पड़ा। हालांकि दूसरे देशों में
फिल्म अपने बिजनेस की रफ्तार को बनाए हुए है। फाइटर ने रिलीज के एक हफ्ते में 250
करोड़ से ज्यादा कमा लिए है और अब अगले टारगेट 300 करोड़ को हासिल करने निकल पड़ी
है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Fighter worldwide box office collection day 7: शमशेर पठानिया के किरदार में ऋतिक रोशन इन दिनों फाइटर में नजर आ रहे हैं। एक्शन एरियल से भरपूर ये फिल्म ठीक- ठाक बिजनेस भी कर रही है। ओवरसीज फिल्म की कमाई अब 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है।
फाइटर को रिलीज हुए अब एक
हफ्ते हो चुके है। इन 7 दिनों में फिल्म के बिजनेस ने उतार और चढ़ाव दोनों देखें।
विदेशों में
पसंद की गई फाइटर
भारत में फाइटर को वीक डेज में कमाई करने के लिए थोड़ा परेशान होना
पड़ा। हालांकि, दूसरे देशों में फिल्म अपने बिजनेस की रफ्तार को बनाए हुए है।
फाइटर ने रिलीज के एक हफ्ते में 250 करोड़ कमा लिए है और अब अगले टारगेट 300 करोड़
को हासिल करने निकल पड़ी है।
ओपनिंग वीकेंड
पर किया छप्परफाड़ बिजनेस
फाइटर के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की रिपोर्ट ट्रेड एनालिस्ट
मनोबालन विजयबालन ने शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग और वीकेंड तक फिल्म ने
अच्छा बिजनेस किया, लेकिन मंडे टेस्ट में लड़खड़ा गई। 25 जनवरी को रिलीज हुई फाइटर
ने वीकेंड तक 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया।
एक हफ्ते में
इतना आगे बढ़ा बिजनेस
50 से 60 करोड़ रोजाना कमाने वाली फाइटर ने सोमवार को महज 16 करोड़
के आसपास बिजनेस किया। वहीं, मंगलवार को कमाई थोड़ा गिरकर 14 करोड़ हो गई। अब
बुधवार के बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 11.70 करोड़ कमाए। इसके
साथ ही रिलीज के एक हफ्ते में फाइटर के खाते में 252.52 करोड़ आ गए है।
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - DAINIK JAGRAN