दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहा, एक की मौत, चार घायल

Payal Mishra
By -
0

गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का कुछ मलबा (Gokulpuri Metro Station collapses) गिरने की वजह से एक शख्स दब गया, उसे मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. मलबे में कुछ बाइकें भी दब गई हैं, जिनको बाहर निकाला जा रहा है.

दिल्ली में गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा ढहा, एक की मौत, चार घायल



नई दिल्ली: 

दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन का एक हिस्सा गिर गया है. मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro Station Collapses) का कुछ मलबा गिरने की वजह से एक शख्स दब गया, उसे मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. मलबे में कुछ बाइकें भी दब गईं, जिनको बाहर निकाला जा रहा है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. 

खबर के मुताबिक चलती मेट्रो लाइन के साइड स्लैब का एक हिस्सा ढह गया, इस घटना में अभी तक एक शख्स की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं. अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. डीएफएस कर्मचारियों ने मलबे में दबे दो लोगों को निकाला और जीटीबी अस्पताल पहुंचाया है. वहीं अन्य दो व्यक्तियों को डीएफएस इकाई के आने से पहले ही हटा दिया गया. इस घटना में कुछ बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. गोकुलपुरी डीएफएस की एक यूनिट को स्टैंडबाई पर रखा गया है, क्यों कि स्लैब का एक हिस्सा अभी भी वहां लटका हुआ है.


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: - NDTV

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !