Netflix Number One Web Series: 2 और 3 दिसंबर 1984 कि वो काली रात
जब भोपाल में विषैली गैस लीक हो गई थी, इस पर बनी वेब सीरीज द रेलवे मैन 100 दिनों
से टॉप टेन में बनी हुई है.
The Railway Man Blockbuster On Netflix: भोपाल गैस ट्रेजेडी दुनिया की
सबसे बड़ी गैस ट्रेजेडी में से एक मानी जाती है. दो-तीन दिसंबर 1984 की रात की ये
कहानी भोपाल की घनी आबादी के पास बने यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री की है, जहां से
विषैली गैस लीक होती है और इसमें हजारों लोगों की जान चली जाती है. इस घटना पर कुछ
समय पहले नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज आई थी, जिसका नाम है द रेलवे मैन. इसमें केके
मेनन, बाबिल खान, दिव्येंदु शर्मा, आर माधवन जैसे कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया.
4 एपिसोड की इस वेब सीरीज ने अपने सफल 100 दिन पूरे कर लिए और 100 दिन से यह फिल्म
36 देश में टॉप 10 की लिस्ट में बनी हुई है.
एक्टर्स ने किया सभी का शुक्रिया अदा
नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर
किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि नेटफ्लिक्स सीरीज और वाईआरएफ एंटरटेनमेंट
प्रोडक्शन में बनी द रेलवे मैन, साहस की कहानी नेटफ्लिक्स पर भारत में डेली टॉप 10
में 100 दिन पूरे कर चुकी है और 36 देश में वीकली टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है.
किसी भारतीय सीरीज के लिए अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड. इसके साथ इस वीडियो में द
रेलवे मैन के कलाकार आर माधवन, केके मेनन, दिव्येंदु, बाबिल खान जैसे कलाकार
दर्शकों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि हमारी एक कोशिश थी आप तक
भोपाल के हिम्मत वालों की अनसुनी कहानी पहुंचने की. इस कहानी को आपने दिया ढेर
सारा प्यार, उसके लिए हम हैं बेहद शुक्रगुजार.
सस्पेंस, थ्रिल और हकीकत से रूबरू कराती है द रेलवे मैन
शिव रवैल के डायरेक्शन में बनी द रेलवे मैन वेब सीरीज भोपाल गैस
ट्रेजेडी के उस अनसुने पहलू को दिखाती है, जिसमें रेलवे में काम करने वाले लोगों
ने इस त्रासदी के दौरान किस तरह लोगों की मदद की. शिव रवैल ने कहानी को बेहतरीन
ढंग से प्रेजेंट किया, परफेक्ट टाइमिंग, सस्पेंस और रियल स्टोरी को बखूबी दिखाया,
जिससे दर्शक भी इससे कनेक्ट कर पाए. बाबिल खान, केके मेनन, आर माधवन, दिव्येंदु
शर्मा और सनी हिंदुजा की एक्टिंग सराहनीय है और शायद यही कारण है कि 100 दिन के
बाद भी द रेलवे मैन का क्रेज अभी भी बरकरार है और लोग इस वेब सीरीज को ढेर सारा
प्यार दे रहे हैं.
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - NDTV