NT Rama Rao: एनटी रामाराव की पुण्यतिथि पर एनटीआर घाट पहुंचे जूनियर एनटीआर और नंदमुरी बालकृष्ण, दी श्रद्धांजलि

Payal Mishra
By -
0

80 के दशक में एनटी रामा राव तेलुगु देशम पार्टी बनाई और साल 1984 में भारी बहुमत से जीतकर वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। 18 जनवरी 1996 को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।

NT Rama Rao: एनटी रामाराव की पुण्यतिथि पर एनटीआर घाट पहुंचे जूनियर एनटीआर और नंदमुरी बालकृष्ण, दी श्रद्धांजलि



तेलुगु इतिहास में एनटी रामाराव एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपना जीवन लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित कर दिया। चाहे वह सिनेमा के माध्यम से हो या फिर राजनीति के माध्यम से। आज तेलुगु सिनेमा इंडस्ट्री के दिग्गज और महान राजनेता अभिनेता एनटी रामाराव की 28वीं पुण्यतिथि हैं। इस मौके पर दिंवगत एनटी रामा राव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके बेटे नंदमुरी बालकृष्ण और पोते जूनियर एनटीआर और कल्याण राम एनटीआर घाट पहुंचे।

एनटीआर गार्डन में दी श्रद्धांजलि
सुबह का समय होने के बावजूद एनटीआर घाट पर भारी भीड़ देखने को मिली। जूनियर एनटीआर हर साल अपने दादा जी और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव (एनटीआर) के जन्मदिन और पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए हैदराबाद के एनटीआर गार्डन पर पहुंचते हैं।

400 से अधिक फिल्मों में अभिनय
गौरतलब है कि एनटी रामा राव ने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय में किया है। फिल्मों के साथ-साथ उन्हें राजनीति में भी काफी दिलचस्पी थी। 80 के दशक में उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी बनाई और साल 1984 में भारी बहुमत से जीतकर वे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। 18 जनवरी 1996 को एनटी रामा राव का हार्ट अटैक से निधन हो गया।

17 बार निभाया श्री कृष्ण का किरदार
भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए एनटी रामा राव को भारत सरकार ने 1968 में पद्मश्री से सम्मानित किया था। तेलुगू के अलावा एनटीआर ने तमिल और हिंदी फिल्में भी अभिनय किया। उन्होंने अपने करियर में 17 बार कृष्ण का किरदार निभाया। इनमेंश्री कृष्णार्जुन युधम’, ‘कर्णंऔरदानवीर सूर कर्णकाफी चर्चित फिल्में रही। 


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: AMAR UJALA 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !