'फाइटर' फिल्म की रिलीज में जहां कुछ दिन ही बाकि रह गए हैं, वहीं पाकिस्तानियों की बौखलाहट सोशल मीडिया पर साफ-साफ दिखाई देने लगी है।
क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी कलाकार?
'फाइटर' फिल्म की रिलीज में जहां कुछ दिन ही बाकि रह गए हैं, वहीं पाकिस्तानियों की बौखलाहट सोशल मीडिया पर साफ-साफ दिखाई देने लगी है। 'मॉम' फिल्म में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ काम कर चुके पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दीकी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक ट्वीट किया है। अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा, 'बॉलीवुड में कभी प्यार के लिए जश्न मनाया जाता था, लेकिन आज वहां नफरत से भरी कहानियां लिखी जा रही हैं। आप हमें विलेन के रूप में दिखा रहे हैं, जबकि हम आपकी फिल्मों से बेहद प्यार करते हैं। आपकी ये सोच निराशाजनक है।' वहीं 'फाइटर' के ट्रेलर के रिलीज के तुरंत बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने भी ऐसा ही कुछ शेयर किया था।
सिद्धार्थ आनंद ने किया पलटवार
सोशल मीडिया पर 'फाइटर' फिल्म को लेकर हिंदुस्तान और पाकिस्तान के फैंस आपस में भीड़ रहे हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर घमासान मच चुका है। अब 'फाइटर' के निर्देशक भी पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मैदान में उतर गए हैं। सिद्धार्थ ने हानिया आमिर के ट्वीट के जवाब में 'ओह' लिख कर अपनी असहमति को दर्ज करवाया है। वहीं एक और ट्वीट के जवाब में सिद्धार्थ ने इमोजी का इस्तेमाल किया है।
इस दिन दस्तक देगी ऋतिक-दीपिका की फिल्म
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ये एक्शन फिल्म भारतीय वायुसेना पर आधारित है। इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फाइटर के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म पुलवामा हमले पर आधारित है। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें
CREDIT: - AMAR UJALA