'जूनागढ़ को तोड़ने की चल रही थी साजिशें तो चंडी की तरह उठ खड़ी हुई थीं सोनल मां', पीएम मोदी बोले- समाज को दी नई रोशनी

Payal Mishra
By -
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जूनागढ़ में आई श्री सोनल मां के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि सोनल मां ने व्यसन और नशे के अंधकार से समाज को निकाल कर नई रोशनी दी। सोनल मां ने समाज को कुरीतियों से बचाने के लिए निरंतर काम किया। वह आधुनिक युग के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह थी।

'जूनागढ़ को तोड़ने की चल रही थी साजिशें तो चंडी की तरह उठ खड़ी हुई थीं सोनल मां', पीएम मोदी बोले- समाज को दी नई रोशनी


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जूनागढ़ में 'आई श्री सोनल मां' के जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सोनल मां ने समाज में शिक्षा के लिए अद्भुत काम किया।

'आधुनिक युग के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह थी सोनल मां'

पीएम ने कहा कि सोनल मां ने व्यसन और नशे के अंधकार से समाज को निकाल कर नई रोशनी दी। सोनल मां ने समाज को कुरीतियों से बचाने के लिए निरंतर काम किया। वह आधुनिक युग के लिए प्रकाश स्तंभ की तरह थी। सोनल मां का पूरा जीवन जन कल्याण के लिए समर्पित रहा।

एकता और अखंडता की मजबूत प्रहरी थीं सोनल मां- पीएम मोदी

प्रधनामंत्री ने जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सोनल मां देश की एकता और अखंडता की एक मजबूत प्रहरी थीं। भारत विभाजन के समय जब जूनागढ़ को तोड़ने की साजिशें चल रही थीं तो उसके खिलाफ सोनल मां चंडी की तरह उठ खड़ी हुई थीं।

'22 जनवरी को अपने घरों में प्रज्वलित करें श्रीराम ज्योति'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज जब अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है तो सोनल मां कितनी प्रसन्न होंगी। आज मैं आप सभी से 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति प्रज्वलित करने का आग्रह करूंगा। कल से ही हमने देशभर के मंदिरों में स्वच्छता का अभियान भी शुरू किया है।


फेसबुक पर हमें पसंद करें या ट्विटर और पिंटरेस्ट पर हमें फॉलो करें और नवीनतम समाचार ऑनलाइन के लिए हमें विजिट करते रहें


CREDIT: DAINIK JAGRAN

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !