Gold Silver Price : सोने में 1634 रुपये की बड़ी ग‍िरावट, चांदी भी टूटी; खरीदने का बेस्‍ट टाइम

News Reporter
By -
0

 

Gold Silver Price : सोने में 1634 रुपये की बड़ी ग‍िरावट, चांदी भी टूटी; खरीदने का बेस्‍ट टाइम

सोमवार को 995 प्‍यारोट‍ि यानी 22 कैरेट वाले सोने का भाव 51753 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर रहा. इसी तरह 20 कैरेट सोना 47596, 18 कैरेट सोना 38971 रुपये और 14 कैरेट 30397 रुपये प्रत‍ि ग्राम पर रहा.


 नई द‍िल्‍ली : Gold Price Today : दुन‍ियाभर के बाजारों में चल रही सुस्‍ती के बीच बहुमूल्य धातुओं के रेट में कमजोरी का रुख बना हुआ है. सोमवार को द‍िल्‍ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमत में ग‍िरावट देखी गई. सोना ऑल टाइम हाई से 4 हजार रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम से भी ज्‍यादा नीचे आ गया है. वहीं चांदी में 7 हजार रुपये से ज्‍यादा की ग‍िराव चल रही है. 

एक द‍िन में 501 रुपये की ग‍िरावट

सोने और चांदी के रेट जारी करने वाली वेबसाइट www.ibjarates.com के अनुसार सोमवार को 24 कैरेट वाला सोना 501 रुपये सस्‍ता होकर 51961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है. वहीं 22 कैरेट वाले सोने का रेट 51753 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम है. इसी तरह 999 प्‍योर‍िटी वाली चांदी 1300 रुपये ग‍िरकर 68414 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर आ गई. 

इंटरनेशनल लेवल पर भी 'मंदी'

प‍िछले छह कारोबारी द‍िन में ही सोने की कीमत में 1600 रुपये से ज्‍यादा की गिरावट आई है. वहीं चांदी 2400 रुपये प्रत‍ि क‍िलो से ज्‍यादा सस्‍ती हुई है. इंटरनेशनल लेवल पर सोने का भाव गिरावट के साथ 1,970 डॉलर प्रति औंस पर रहा. वहीं चांदी 25.58 डॉलर प्रति औंस पर ही रही. 

प‍िछले 5 सत्र में सोने का भाव (24 कैरेट)

11 मार्च----52462
10 मार्च----52880
9 मार्च----53141
8 मार्च----53548
7 मार्च---- 53595

 

 

 

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !