इस देश में बाढ़ ने मचाया कहर, लगाई गई नेशनल इमरजेंसी
ऑस्ट्रेलिया में बाढ़ का कहर जारी है. फरवरी के आखिर में शुरू हुई बाढ़ में कम से कम 20 लोग मारे गए और हजारों इमारतें तबाह या क्षतिग्रस्त हो गई हैं. ऐसे में सरकार बाढ़ को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर सकती है.
कैनबराः ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने कहा कि देश के उत्तर-पूर्व में बाढ़ को राष्ट्रीय आपातकाल (national emergency) घोषित करने की योजना है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मॉरिसन ने उत्तरी राज्य न्यू साउथ वेल्स में भयंकर बाढ़ से प्रभावित समुदायों का दौरा किया.
2 साल बाद लगेगी इमरजेंसी
इस घोषणा से संघीय सरकार को ऑस्ट्रेलियाई रक्षा बल को तैनात करने और प्रभावित क्षेत्रों में वित्तीय सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी. साल 2019-20 ब्लैक समर बुशफायर संकट के मद्देनजर सत्ता में आने के बाद यह पहली बार है, जब राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया है.
नेताओं से किया परामर्श
उन्होंने एक बयान में कहा कि मैंने बुधवार को नेताओं के परामर्श से यह फैसला किया है. यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे मंत्रियों और एजेंसियों को किसी भी अनावश्यक नौकरशाही का सामना न करना पड़े, क्योंकि वे समुदायों की जरूरत की चीजें मुहैया करा रहे हैं.