बढ़ती महंगाई के बीच एक और झटका, Amul दूध इतने रुपये हुआ महंगा

News Reporter
By -
0

 

बढ़ती महंगाई के बीच एक और झटका, Amul दूध इतने रुपये हुआ महंगा

Amul Price Hike : लगातार बढ़ती महंगाई के बीच अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. िछले दो सालों की बात करें तो अमूल ने हर साल 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा दूध की कीमतों में िया है.

 

नई द‍िल्‍ली : Amul Price Hike : लगातार बढ़ती महंगाई के बीच अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें 1 मार्च से लागू होंगी. अमूल का माल‍िकाना हक रखने वाली कंपनी गुजरात को-ऑपरेट‍िव म‍िल्‍क मार्केट‍िंग फेडरेशन (GCMMF) की तरफ से बताया गया 1 मार्च से पूरे देश में ये बढ़ोतरी लागू की गई है.

उत्पादन खर्च में बढ़ोतरी से महंगा हुआ दूध

इस बढ़ोतरी के बाद 1 मार्च यानी मंगलवार से अमूल गोल्‍ड का 500 म‍िली वाला पैकेट 30 रुपये का, अमूल ताजा 24 रुपये का और अमूल शक्‍त‍ि 27 रुपये का म‍िलेगा. अमूल के अनुसार कीमतों में इजाफा उत्पादन खर्च में बढ़ोतरी के कारण क‍िया गया है. अमूल ने बताया 2 रुपये प्रत‍ि लीटर की बढ़ोतरी केवल 4 प्रत‍िशत होती है, जो क‍ि औसत महंगाई दर से काफी कम है.

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !