9 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिला फ्री LPG कनेक्शन, आप भी उठा सकते हैं इस योजना का लाभ
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अब तक 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री में LPG कनेक्शन मिल चुका है. ये जानकारी इंडियन ऑयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. आइए बताते हैं कि कैसे फ्री में एलीपीजी गैस सिलेंडर का फायदा उठा सकते हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया करती है. इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा देश की एपीएल, बीपीएल तथा राशन कार्ड धारक महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन (Free Gas Connection) दिया जाता है. अब तक इस योजना के तहत 9 करोड़ लोगों को फ्री में LPG कनेक्शन मिल चुका है. यह जानकारी इंडियन ऑयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस योजना की शुरुआत 1 मई 2016 को की थी. आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे फ्री में एलीपीजी गैस सिलेंडर का फायदा उठा सकते हैं.