कोरोना पॉजिटिव अमिताभ बच्चन की हालत स्थिर, अस्पताल ने बताया- आइसोलेशन वार्ड में इलाज जारी

News Reporter
By -
0
मुंबई के नानावटी अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा है कि अमिताभ बच्चन को कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं और उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. अभिताभ बच्चन ने अस्पताल प्रशासन को बताया कि वे ट्विटर के जरिए अपने सेहत की जानकारी लगातार देते रहेंगे.

कोरोना वायरस की चपेट में आए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की हालत अभी स्थिर बनी हुई है. मुंबई के नानावटी अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण हैं और उन्हें हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. अभिताभ बच्चन ने अस्पताल प्रशासन को बताया कि वे ट्विटर के जरिए अपनी सेहत की जानकारी लगातार देते रहेंगे.
amitabh bachchan corona positive admitted in mumbai nanavati hospital health update situation stable

इधर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अमिताभ और अभिषेक दोनों को कोरोना के हल्के लक्षण थे. जब इनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया तो दोनों कोविड पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद इन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. राजेश टोपे ने कहा कि अभी चिंता की कोई बात नहीं है और दोनों की हालत स्थिर है.

11 जुलाई यानी कि शनिवार की देर रात को बिग बी ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा था कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, इसके बाद अस्पताल में भर्ती हो गया हूं, अस्पताल ने इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी है. मेरे परिवार के लोगों और स्टाफ ने भी कोरोना टेस्ट करवाया है, जिसके नतीजों का इंतजार है.

पढ़ें- अमिताभ हुए कोरोना पॉजिटि‍व, सेहत के लिए दुआ मांग रहे नेता-अभिनेता

77 वर्षीय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि पिछले 10 दिनों से मेरे नजदीकी संपर्क में जो भी रहे हैं कृपया अपना टेस्ट करवा लें. इसके कुछ ही देर बाद उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके दी. अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे और मेरे पिता को आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. हमें कोरोना के बहुत ही हल्के लक्षण थे, और हमें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है."

Credit: Aaj Tak






Similar Searches

amitabh bachchan, amitabh bachchan corona positive, amitabh bachchan covid positive, abhishek bachchan covid19 positive, amitabh bachchan coronavirus, amitabh bachchan covid 19, amitabh bachchan health, amitabh bachchan hospitalized, amitabh bachchan latest news, Nanavati Super Speciality Hospital

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !