Jio के जवाब में वोडाफोन का ‘फ्लेक्स’, एक पैक में वॉयस कॉल, डाटा, SMS...
रिलायंस जियो का जवाब देने के लिए वोडाफोन ने
एक नया प्रीपेड रिचार्ज लॉन्च किया है। इस सिंगल रिचार्ज पैक में वॉयस कॉल, डाटा, एसएमएस, रोमिंग
जैसी सभी जरूरतें पूरी की जा सकती हैं। वोडाफोन का दावा है कि अब वॉयस कॉल, डाटा
या एसएमएस के लिए अलग अलग पैक लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यह पैक आम रिचार्ज से
लगभग 25 फीसदी सस्ता होगा।
लॉन्च किया वोडाफोन फ्लेक्स
मंगलवार को कंपनी ने दिल्ली में वोडाफोन फ्लैक्स लॉन्च किया। इस मौके पर वोडाफोन इंडिया के डायरेक्टर (कमर्शियल)
संदीप कटारिया ने कहा, 90 फीसदी उपभोक्ता प्रीपेड सेवाओं का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं और लाखों प्रीपेड उपभोक्ताओं
को बेहतर सर्विसेज देने के उद्देश्य के साथ हमने वोडाफोन फ्लेक्स को पेश किया है।
क्या है वोडाफोन फ्लेक्स
वोडाफोन फ्लेक्स 119 रु (325 फ्लेक्स), 199 रु (700 फ्लेक्स), 299 रु (1200 फ्लेक्स) और 399 रु (1750
फ्लेक्स) के मूल्यवर्गों में उपलब्ध हैं। आप आकर्षक कम लागतों पर अतिरिक्त पैक्स का लाभ भी उठा सकते हैं। एक
फ्लेक्स एक एमबी डाटा, एक एसएमएस या एक मिनट रोमिंग कॉल इनकमिंग के बराबर होगा, जबकि 2 फ्लेक्स एक
मिनट लोकल या एसटीडी कॉल और एक मिनट रोमिंग कॉल आउटगोइंग के बराबर होगा।
ऐसे होगा खर्च
कटारिया ने उदाहरण देते हुए बताया कि 118 रुपए में 325 फ्लेक्स दिए जाएंगे। यदि आप पांच एमबी डाटा यूज करते हैं
तो आप पांच फ्लेक्स कम हो जाएंगे और यदि आप 5 मिनट की एसटीडी कॉल करते हैं ता आपके 10 फ्लेक्स कम हो जाएंगे।
इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी, लेकिन पहले खत्म होने पर आप माइक्रोफ्लेक्स के साथ टॉपअप करा सकते हैं।
Title: Single recharge pack for voice call, data, SMS and roaming requirements
Description: Vodafone FLEX - Vodafone launch new pre-paid
pack for voice data roaming needs
वोडाफोन ने सिंगल रिचार्ज पैक लॉन्च
किया है, जो वॉयस कॉल, डाटा,
एसएसएम जैसेी जरूरतों को पूरा करेग
Keywords: Telecom Company, Vodafone, Prepaid recharge