Babloo Martin - A Football Player died while save a child and a Women in Madhya Pradesh during havy rain

News Reporter
By -
0

बच्ची को बचाने में सबके सामने ही दबकर फुटबॉलर की मौत, पढ़ें आंखों देखी 

सतना/भोपाल. लोगों की आंखों के सामने ही एक फुटबॉलर की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में जिसने भी यह हादसा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। हालांकि, लोग नम आंखों से फुटबॉलर की बहादुरी को याद कर रहे हैं, जिसने अपनी जान देकर एक बच्ची को मौत के मुंह से बाहर निकाल दिया। उस जांबाज फुटबॉलर का नाम बबलू मार्टिन है। दौड़ लगाकर बचाई बच्ची की जान, गर्दन तक मलबे में धंसे फुटबॉलर की आंखें खुली थी, लेकिन नहीं निकले एक भी शब्द...
 
Babloo Martin - A Football Player died while save a child and a Women
 
 
- जिस वक्त मैहर की हाउसिंग बोर्ड की तीन मंजिला इमारत ढही, उसकी चपेट में एक चौकीदार की 12 साल की बेटी प्रभा आने वाली थी।
- हालांकि, ठीक वक्त पर बबलू की निगाह उस बच्ची पर चली गई। इससे पहले की इमारत का मलबा बच्ची के ऊपर गिरता, बबलू ने उसे बचाने के लिए दौड़ लगा दी।
- बबलू ढह रही इमारत के पास पहुंचे और धक्का देकर बच्ची को इमारत से दूर धकेल दिया। लेकिन वे खुद मलबे की चपेट में आ गए।
 
गर्दन तक पानी और मलबे में धंसा फुटबॉलर
 
- इमारत ढहने के बाद फुटबॉलर गर्दन तक पानी, कीचड़ और मलबे में धंसे हुए थे।
- वहां मौजूद लोगों ने सब्बलों से उनके आसपास का मलबा हटाया। इस दौरान वे कुछ बोल नहीं पा रहे थे, लेकिन उनकी आंखें लगातार लोगों को निहार रही थीं। 
- वहां मौजूद लोग भी बबलू का नाम बुलाकर लगातार उन्हें हौसला दे रहे थे। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह उन्हें निकालकर मैहर के एक अस्पताल ले जाया गया। 
- वहां से उन्हें सतना के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही इस बहादुर खिलाड़ी की जान चली गई। 
- बता दें कि बबलू क्रिकेट और फुटबॉल के राज्य स्तरीय खिलाड़ी थे। वे बच्चों को ट्रेनिंग दिया करते थे।
 
बोलेरो पानी में बह गई
 
- मध्य प्रदेश के रायसेन-विदिशा मार्ग पर कौड़ी नदी पुल पर बोलेरो पानी में बह गई। इसमें दो लोग पानी में बह गए। एक ने तैरकर अपनी जान बचाई।
- विदिशा में एक महिला और एक युवक नाले में बह गए। देवरी में 1 व्यक्ति की पानी में बह जाने से मौत हो गई। सागर में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई।
- आगर मालवा जिले के सात लोग राजस्थान सीमा पर झालावाड़ जिले के एक नाले में कार सहित बह गए। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं। चार लोगों को बचा लिया गया।
- बकस्वाहा जैन तीर्थ नैनागिर जाते समय शुक्रवार को दलपतपुर और नैनागिर के बीच छीपा नाले में कार सहित बहे तीन युवकों के शव भी शनिवार को बरामद हो गए।
- भोपाल में पिछले 36 घंटे से भी अधिक समय से लगातार बारिश जारी रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
 

देश में अब तक 480 की जान गई
 
- राजस्थान के बारां-झालावाड़ में 6 की मौत।
- कोटा-बीना रेल मार्ग प्रभावित।
- केंद्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार और असम समेत कई राज्यों में कम से कम 480 लोगों की जान जा चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !