जकार्ता में 6 जगह बम ब्लास्ट, छह लोगों की मौत, 14 हमलावरों के छुपे होने की आशंका
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में संयुक्त राष्ट्र ऑफिस के पास एक कैफे समेत छह जगहों पर हुए धमाकों और गोलीबारी में तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों की मौत हो गई. ये धमाके मध्य और पश्चिम जकार्ता में हुए हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सेंट्रल जकार्ता में स्थित स्टारबक्स कैफे में धमाकों की आवाज सुनी गई. जकार्ता पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में भी इस बात की पुष्टि की गई है. ट्वीट में कहा गया है कि एक शॉपिंग सेंटर के सामने धमाका हुआ है.
धमाके में एक पुलिस अधिकारी को गोली लगी है. फिलहाल मौके पर गोलीबारी जारी है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को धमाके से उड़ा लिया है. घटनास्थल पर करीब 10 से 14 हमलावरों के होने की आशंका जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि कैफे के अलावा एक पुलिस स्टेशन को भी निशाना बनाया गया है. हमले में तीन पुलिसकर्मी और तीन आम नागरिक मारे गए हैं.