कीर्ति के साथ खड़े हुए भाजपा के बुजुर्ग और सुब्रमण्यम स्वामी
नई दिल्ली :
बिहार चुनावों के बाद पार्टी की लीडरशीप पर सवाल उठाने वाले भाजपा के चार
वरिष्ठ नेता गुरुवार को फिर इकट्ठे हुए। मुरली मनोहर जोशी के घर पर
लालकृष्ण आडवाणी, शांता कुमार और यशवंत सिन्हा ने मुलाकात की और कीर्ति
आजाद को पार्टी से निलंबन को ठीक नहीं माना। बैठक में इन नेताओं ने तय किया
कि वे कीर्ति आजाद से मुलाकात करेंगे और फिर इस मुद्दे को पार्टी फोरम में
उठाएंगे। इन नेताओं का कहना है कि कीर्ति आजाद को पक्ष रखने का मौका दिया
जाना चाहिए था।
भाजपा नेता स्वामी ने भी कीर्ति आजाद को निलंबित करने के पार्टी के
फैसले पर गुरुवार को सवाल उठाए और कहा कि क्या क्रिकेट पार्टी के अनुशासन
के दायरे में आता है। स्वामी ने ट्विटर पर लिखा, ‘कीर्ति से जुड़ा पहला
मुद्दा है कि क्या क्रिकेट पार्टी अनुशासन के दायरे में आता है। दूसरा
मुद्दा है कि बीसीसीआई पर उच्चतम न्यायालय के मुकदमे के कारण क्या पार्टी
का फैसला अदालत में टिकने वाला है।’