डीयू
पर एबीवीपी ने फिर लहराया परचम
समाचार
एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सतेंद्र
अवाना अध्यक्ष, सनी डेढ़ा उपाध्यक्ष, अंजलि राणा सचिव और छत्रपाल यादव सह सचिव चुने गए हैं.
एबीवीपी
ने लगातार दूसरी बार दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनावों में सभी सीटें
जीती हैं.
दिल्ली
विधानसभा चुनावों में करारी हार का सामना करने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए
उसकी छात्र शाखा की जीत अहम मानी जा रही है.
कांग्रेस
की छात्र शाखा एनएसयूआई और आम आदमी पार्टी के समर्थन वाली सीवाईएसएस एक भी सीट
नहीं जीत पायी.