सुजुकी की आईके-2, बलेनो के नाम से होगी लॉन्च
नई दिल्ली। सुजुकी की कंसेप्ट एसयूवी आईके-2 जल्द भारत आने वाली है और इसे ग्लोबली बलेनो के नाम से लान्च किया जाएगा। जेनेवा मोटर शो में पहली बार नजर आई सुजुकी की इस नई एसयूवी की तस्वीरें भी कंपनी ने जारी कर दी है।
इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन लगा होगा जो कि डायरेक्ट इजेंक्शन टर्बोचार्ज गैसोजिन इंजन होगा। कंपनी का दावा है कि यह नया इंजन ज्यादा ताकत और फ्यूल एफिशिएंसी देगा। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी फ्रैंकफर्ट मोटर शो में इसे जारी करने के बाद दी जाएगी।
इंजन की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन लगा होगा जो कि डायरेक्ट इजेंक्शन टर्बोचार्ज गैसोजिन इंजन होगा। कंपनी का दावा है कि यह नया इंजन ज्यादा ताकत और फ्यूल एफिशिएंसी देगा। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी फ्रैंकफर्ट मोटर शो में इसे जारी करने के बाद दी जाएगी।
तस्वीरें देखने के पर लगता है कि सुजुकी की इस नई प्रस्तुति का डिजाइन इसकी कंसेप्ट की तरह फ्लेमबायंट नहीं है। कंपनी ने इसे एक कॉम्पैक्ट मॉडल बताया है। सुजुकी के अनुसार नए मॉडल में स्पेसियस इंटीरियर कैबिन होगा जिसमें नई तकनीक नजर आएगी।