देवघर में मंदिर में भगदड़, 11 की मौत, 50 घायल
देवघर : सावन के सोमवार का जश्न सोमवार को तड़के बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में
मातम में बदल गया। बेलाबागान स्थित दुर्गा मंदिर में भगदड़ में 11 लोगों की
मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
भगदड़ का कारण कावंड़ियों की ज्यादा भीड़ होना बताया जा रहा है। मृतकों
में 10 पुरुष और एक महिला शामिल हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती
कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।