Gopinath Munde Dies in Road Accident

News Reporter
By -
0


नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में शामिल कैबिनेट मंत्री गोपीनाथ मुंडे की सड़क हादसे में मौत हो गई। सुबह करीब 7.20 बजे एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उन्होंने अंतिम सांस ली। बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने उनके मौत की जानकारी दी। कल उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Gopinath Munde Dies in Road Accident
कैबिनेट मंत्री गोपीनाथ मुंडे का निधन, सुबह 7.20 बजे ली अंतिम सांस


खबरों के मुताबिक हादसे से पहले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे सुबह करीब 6 बजे अपने आवास से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट निकले। तभी लोधी कालोनी के पास मोती नगर में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे के बाद करीब 6.30 उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां करीब 8.30 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक गोपीनाथ मुंडे को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तभी उनकी सांसें थम चुकी थीं। डॉक्टरों ने करीब 50 मिनट तक उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। डॉक्टर की मानें तो गोपीनाथ मुंडे को शुगर और ब्लड प्रेशर था जिसके लिए वे कुछ दवाइयां ले रहे थे। हादसे के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी सांसें थम गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !