बीजेपी की जीत के बाद मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे मोदी
नई दिल्ली. वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिल गया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी अपनी मां का आशीर्वाद लेने गांधीनगर पहुंचे।
चुनाव से पहले आए सर्वे के नतीजों और सभी चरणों का मतदान खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित होत दिख रहे हैं। ज्योतिषियों का अनुमान भी गलत साबित हो गया है। लेकिन, सटोरियों का अनुमान रुझानों के सबसे करीब है। सटोरियों ने भाजपा को 244 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।
मतदान के बाद आए सात एग्जिट पोल में से केवल दो में ही एनडीए को बहुमत
मिलता दिखाया गया था। चुनाव परिणामों पर कांग्रेस की ओर से पहली
प्रतिक्रिया पार्टी प्रवक्ता मीम अफजल ने यह कहते हुए दी है कि मोदी ने जो
जाति की राजनीति की, बांटने की राजनीति की उसे देखते हुए यही कहा जा सकता
है कि यह दंगों की जीत है, बांटने की राजनीति की जीत है।
एनडीटीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी
को 235 सीटें और एनडीए को 279 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था।