10वीं की छात्रा को बाथरूम में बंद कर जलाया
ग्वालियर, नई दुनिया ब्यूरो। गमले से फूल न तोड़ने देने से नाराज दंपत्ति
ने पड़ोस में रहने वाली 10वीं की छात्रा को बाथरूम में बंद कर दिया और
मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया। गुरुवार सुबह हुई घटना में 90
फीसद झुलसी अवस्था में 18 वर्षीय नवयुवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया
है। आरोपी दंपत्ति फरार हो गए हैं। पुलिस हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
कर उनकी तलाश कर रही है।
![]() |
10वीं की छात्रा को बाथरूम में बंद कर जलाया |
शहर के अवाड़पुरा इलाके में विनोद शिवहरे और रवि राजावत एक ही मकान में
किराए से रहते हैं। विनोद की बेटी नंदिनी ने अपने कमरे के बाहर सजावट के
लिए कुछ गमले रखे थे। ये गमले रास्ते में थे और जब भी पड़ोसी रवि, उसकी
पत्नी मालती और रवि की बहन उमा वहां से गुजरते तो वे गमलों में लगे फूल तोड़
लेते थे। इस बात को लेकर कई बार दोनों पड़ोसियों में झगड़ा हो चुका था।
बुधवार शाम को भी इसी को लेकर नंदिनी और उमा के बीच विवाद हुआ। उस समय अन्य
पड़ोसियों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हो गया था। गुरुवार सुबह घर में
नंदिनी और उसका भाई नंदकिशोर अकेले थे। उसी समय रवि, मालती और उमा वहां आ
गए। उन्होंने फिर झगड़ा शुरू कर दिया। झगड़ा बढ़ा तो तीनों ने नंदिनी को
बाथरूम में बंद किया और मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी।