Script Leaked Why Katappa killed Bahubali

Sudhir Soni
By -
0
स्क्रिप्ट लीक- पता चल गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा!

माहिष्मती सिंहासन के गुलाम कटप्पा के पूर्वजों ने भी इसी देश में जन्म लिया था. जन्म से ही गुलाम कटप्पा अपने पूर्वजों की गुलामी का वचन निभा रहा था.



बाहुबली के राजा बनने के बाद देवसेना और बाहुबली में प्रेम सतवें आसमान पर चढ़ जाता है. इस दौरान पता चलाता है कि भल्लालदेव भी देवसेना से प्यार कर बैठा है.

पर राजमात ने एक विचित्र आदेश दे डाला कि जो भी देवसेना से शादी करेगा उसे राज्य से बाहर जाना पड़ेगा

जब बाहुबली शादी करके राज्य से बाहर चला जाता है तब कालकेय का बेटा वापसी करके फिर से माहिष्मती के खिलाफ युद्ध छेड़ देता है.

युद्ध की वजह से बाहुबली को वापस आना पड़ता है और वो युद्ध में फिर विजय भी प्राप्त करता है

बाहुबली के लौटने और दोबारा युद्ध जीतने की वजह से भल्लालदेव को ये डर सताने लगता है कि कहीं राजमाता बाहुबली को राजा न बना दें.

वो कटप्पा को आदेश दे डालता है कि वो बाहुबली को मार दे.

यहां है कहानी का क्लाइमेक्स जिसे शायद आप भी गेस कर चुके होंगे और वो ये है कि चूंकी कटप्पा राजसिंहासन का गुलाम था और सिंहासन भल्लालदेव के आधीन था सो भल्लालदेव की आज्ञा का पालन करते हुए कटप्पा को बाहुबली मौत के घाट उतारना पड़ा.



ये थ्यरी सोशल मीडिया पर जमकर उछाली जा रही है और बहुल लोगों को यही कहानी फेसबुक और व्हाट्सएप पर पहले ही मिल चुकी होगी.

अफवाहों के इस दौर में इस कहानी के पुख्ता होने या ना होने की जानकारी पाने के लिए आपको फिल्म के दूसरे भाग के रिलीज़ होने का इंतज़ार करना पड़ेगा.

तबतक के लिए या तो आप इस कहानी से संतोष कर सकते हैं या अपने मन में किसी और कहानी का ताना-बाना बुन सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !